निर्गमन 13:10 - पवित्र बाइबल10 इसलिए हर वर्ष इस दिन को ठीक समय पर याद रखो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible10 इस कारण तुम इस विधि को प्रति वर्ष नियत समय पर माना करना॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)10 तू इस संविधि का पालन प्रतिवर्ष नियत समय पर करते रहना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)10 इस कारण तुम इस विधि को प्रति वर्ष नियत समय पर माना करना। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल10 इस कारण तुम इस विधि को प्रति वर्ष नियुक्त समय पर माना करना। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल10 इस कारण हर वर्ष इस विधि का सही समय पर पालन करना. अध्याय देखें |
यहोवा ने तुम लोगों के पूर्वजों से विशेष प्रतिज्ञा की थी। यहोवा ने तुम लोगों को कनानी, हित्ती, एमोरी, हिब्बी और यबूसी लोगों की धरती देने की प्रतिज्ञा की थी। यहोवा जब तुम लोगों को उस सम्पन्न और सुन्दर देश में पहुँचा दे तब तुम लोग इस दिन को अवश्य याद रखना। तुम लोग हर वर्ष के पहले महीने में इस दिन को उपासना का विशेष दिन रखना।