यूसुफ ने अपने भाइयों से कहा, “मैं तो मरने पर हूँ; परन्तु परमेश्वर निश्चय तुम्हारी सुधि लेगा, और तुम्हें इस देश से निकालकर उस देश में पहुँचा देगा, जिसके देने की उसने अब्राहम, इसहाक, और याकूब से शपथ खाई थी।” (इब्रा. 11:22)
निर्गमन 1:6 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यूसुफ, और उसके सब भाई, और उस पीढ़ी के सब लोग मर मिटे। (प्रेरि. 7:15) पवित्र बाइबल बाद में यूसुफ उसके भाई और उसकी पीढ़ी के सभी लोग मर गए। Hindi Holy Bible और यूसुफ, और उसके सब भाई, और उस पीढ़ी के सब लोग मर मिटे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यूसुफ और उसके सब भाई एवं उस पीढ़ी के समस्त व्यक्ति मर गए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यूसुफ और उसके सब भाई और उस पीढ़ी के सब लोग मर मिटे। नवीन हिंदी बाइबल फिर यूसुफ, उसके सब भाई और उस पीढ़ी के सब लोग मर गए। सरल हिन्दी बाइबल वहां योसेफ़ और उनके सभी भाई तथा पूरी पीढ़ी के लोगों की मृत्यु हो गई थी. |
यूसुफ ने अपने भाइयों से कहा, “मैं तो मरने पर हूँ; परन्तु परमेश्वर निश्चय तुम्हारी सुधि लेगा, और तुम्हें इस देश से निकालकर उस देश में पहुँचा देगा, जिसके देने की उसने अब्राहम, इसहाक, और याकूब से शपथ खाई थी।” (इब्रा. 11:22)
इस प्रकार यूसुफ एक सौ दस वर्ष का होकर मर गया: और उसके शव में सुगन्ध-द्रव्य भरे गए, और वह शव मिस्र में एक शवपेटी में रखा गया।
और उस पीढ़ी के सब लोग भी अपने-अपने पितरों में मिल गए; तब उसके बाद जो दूसरी पीढ़ी हुई उसके लोग न तो यहोवा को जानते थे और न उस काम को जो उसने इस्राएल के लिये किया था। (प्रेरि. 13:36)