नहेम्याह 11:32 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अनातोत, नोब, अनन्याह, पवित्र बाइबल अनातोत, नोब, अनन्याह Hindi Holy Bible अनातोत, नोब, अनन्याह, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अनातोत, नोब, अनन्याह, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अनातोत, नोब, अनन्याह, सरल हिन्दी बाइबल अनाथोथ, नोब, अननियाह, |
आज ही के दिन वह नोब में टिकेगा; तब वह सिय्योन पहाड़ पर, और यरूशलेम की पहाड़ी पर हाथ उठाकर धमकाएगा।
हिल्किय्याह का पुत्र यिर्मयाह जो बिन्यामीन क्षेत्र के अनातोत में रहनेवाले याजकों में से था, उसी के ये वचन हैं।
तब दाऊद नोब को गया और अहीमेलेक याजक के पास आया; और अहीमेलेक दाऊद से भेंट करने को थरथराता हुआ निकला, और उससे पूछा, “क्या कारण है कि तू अकेला है, और तेरे साथ कोई नहीं?”
दाऊद ने अहीमेलेक याजक से कहा, “राजा ने मुझे एक काम करने की आज्ञा देकर मुझसे कहा, ‘जिस काम को मैं तुझे भेजता हूँ, और जो आज्ञा मैं तुझे देता हूँ, वह किसी पर प्रगट न होने पाए;’ और मैंने जवानों को फलाने स्थान पर जाने को समझाया है।
और याजकों के नगर नोब को उसने स्त्रियों-पुरुषों, और बाल-बच्चों, और दूधपीतों, और बैलों, गदहों, और भेड़-बकरियों समेत तलवार से मारा।