ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नहेम्याह 10:10 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और उनके भाई शबन्याह, होदिय्याह, कलीता, पलायाह, हानान;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

और उनके भाइयों के नाम ये थे: शबन्याह, होदियाह, कलीता, पलायाह, हानान,

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और उनके भाई शबन्याह, होदिय्याह, कलीता, पलायाह, हानान;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तथा उनके भाई-बन्‍धु शबन्‍याह, होदियाह, कलीता, पलायाह, हानान,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और उनके भाई शबन्याह, होदिय्याह, कलीता, पलायाह, हानान;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

उनके भाई थे शेबानियाह, होदियाह, केलिता, पेलाइयाह, हानन,

अध्याय देखें



नहेम्याह 10:10
10 क्रॉस रेफरेंस  

और होदिय्याह की स्त्री जो नहम की बहन थी, उसके पुत्र: कीला का पिता एक गेरेमी और एश्तमो का पिता एक माकाई।


फिर लेवियों में से योजाबाद, शिमी, केलायाह जो कलीता कहलाता है, पतह्याह, यहूदा और एलीएजेर।


फिर चौथे दिन वह चाँदी-सोना और पात्र हमारे परमेश्वर के भवन में ऊरिय्याह के पुत्र मरेमोत याजक के हाथ में तौलकर दिए गए। उसके संग पीनहास का पुत्र एलीआजर था, और उनके साथ येशुअ का पुत्र योजाबाद लेवीय और बिन्नूई का पुत्र नोअद्याह लेवीय थे।


मीका, रहोब, हशब्याह;


लेवी ये थेः आजन्याह का पुत्र येशुअ, हेनादाद की सन्तान में से बिन्नूई और कदमीएल;


फिर ये लेवीय गए: येशुअ, बिन्नूई, कदमीएल, शेरेब्याह, यहूदा और वह मत्तन्याह जो अपने भाइयों समेत धन्यवाद के काम पर ठहराया गया था।


तब एक और भाग की, अर्थात् अजर्याह के घर से लेकर शहरपनाह के मोड़ तक वरन् उसके कोने तक की मरम्मत हेनादाद के पुत्र बिन्नूई ने की।


फिर लेवीय ये थेः होदवा के वंश में से कदमीएल की सन्तान येशुअ की सन्तान चौहत्तर।


येशुअ, बानी, शेरेब्याह, यामीन, अक्कूब, शब्बतै, होदिय्याह, मासेयाह, कलीता, अजर्याह, योजाबाद, हानान और पलायाह नामक लेवीय, लोगों को व्यवस्था समझाते गए, और लोग अपने-अपने स्थान पर खड़े रहे।