Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




नहेम्याह 10:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

10 तथा उनके भाई-बन्‍धु शबन्‍याह, होदियाह, कलीता, पलायाह, हानान,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

10 और उनके भाइयों के नाम ये थे: शबन्याह, होदियाह, कलीता, पलायाह, हानान,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

10 और उनके भाई शबन्याह, होदिय्याह, कलीता, पलायाह, हानान;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

10 और उनके भाई शबन्याह, होदिय्याह, कलीता, पलायाह, हानान;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

10 उनके भाई थे शेबानियाह, होदियाह, केलिता, पेलाइयाह, हानन,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

10 और उनके भाई शबन्याह, होदिय्याह, कलीता, पलायाह, हानान;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नहेम्याह 10:10
10 क्रॉस रेफरेंस  

उपपुरोहित येशुअ, बानी, शेरेब्‍याह, यामीन, अक्‍कूब, शब्‍बतई, होदियाह, मासेयाह, कलीता, अजर्याह, योजाबाद, हानान और पलायाह ने लोगों को धर्म-व्‍यवस्‍था की बातें समझाने में सहायता की। लोग अपने-अपने स्‍थान पर खड़े रहे।


उपपुरोहितों में से इन पुरुषों ने विदेशी जातियों की स्‍त्रियों से विवाह किया था : योजाबाद, शिमई, केलायाह (जो कलीता कहलाता है), पतहयाह, यहूदा और एलीआजर।


नहम की बहिन ने होदियाह से विवाह किया। उनके ये पुत्र थे : दलियाह और एश्‍तमो। दलियाह गर्माह नगर के रहने वाले कईलाह का पिता हुआ। एश्‍तमो माकाह का रहने वाला था।


उपपुरोहितों के नाम, जिन्‍होंने हस्‍ताक्षर किए : येशुअ बेन-आजन्‍याह, हेनादा के वंशजों में से बिन्नई और कदमिएल,


मीका, रहोब, हशब्‍याह,


चौथे दिन हमने परमेश्‍वर के भवन में पुरोहित मेरेमोत बेन-ऊरीयाह को चान्‍दी, सोना और पात्र तौलकर सौंप दिए। उस समय उसके साथ एलआजर बेन-पीनहास था। इनके अतिरिक्‍त उनके साथ दो उप-पुरोहित थे : योजाबाद बेन-येशुअ, और नोअद्याह बेन-बिन्नूई।


उसके आगे बिन्नूई बेन-हेनादाद ने अजर्याह के मकान से लेकर शहरपनाह के मोड़ तक, उसके कोने तक एक और भाग की मरम्‍मत की।


उपपुरोहित : येशुअ, अर्थात् होदव्‍याह के वंशजों में कदमिएल के वंशज चौहत्तर।


उपपुरोहित : येशुअ, बिन्नूई, कदमीएल, शेरेब्‍याह, यहूदा और मत्तन्‍याह। मत्तन्‍याह अपने भाई-बन्‍धुओं के साथ आराधना के समय भजन-कीर्तन का दायित्‍व सम्‍भालता था,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों