गिनती 4:29 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “फिर मरारियों को भी तू उनके कुलों और पितरों के घरानों के अनुसार गिन लें; पवित्र बाइबल “मरारी परिवार समूह के परिवार ओर परिवार समूह के पुरुषों को गिनो। Hindi Holy Bible फिर मरारियों को भी तू उनके कुलों और पितरों के घरानों के अनुसार गिन लें; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘तू मरारी वंशीय पुरुषों को, उनके गोत्रों एवं पूर्वजों के परिवारों के अनुसार, गिनना। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “फिर मरारियों को भी तू उनके कुलों और पितरों के घरानों के अनुसार गिन ले; सरल हिन्दी बाइबल “मेरारी के पुत्रों की गिनती उनके परिवारों के अनुसार उनके पितरों के घराने में करोगे. |
मिलापवाले तम्बू में गेर्शोनियों के कुलों की यही सेवकाई ठहरे; और उन पर हारून याजक का पुत्र ईतामार अधिकार रखे।
तीस वर्ष से लेकर पचास वर्ष तक की आयु वाले, जितने मिलापवाले तम्बू की सेवा करने को भर्ती हों, उन सभी को गिन ले।
और मरारियों को उनकी सेवकाई के अनुसार उसने चार गाड़ियाँ और आठ बैल दिए; ये सब हारून याजक के पुत्र ईतामार के अधिकार में किए गए।