ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




गिनती 2:29 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर नप्ताली के गोत्र के रहें, और उनका प्रधान एनान का पुत्र अहीरा होगा,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“नप्ताली का परिवार समूह भी दान के परिवार समूह के ठीक बाद अपने डेरे लगाएगा। नप्ताली के लोगों का नेता एनान का पुत्र अहीरा है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर नप्ताली के गोत्र के रहें, और उनका प्रधान एनान का पुत्र अहीरा होगा,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उसके पीछे नफ्‍ताली का दल होगा। नफ्‍ताली वंशीय दल का नेता एनन का पुत्र अहीर होगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर नप्‍ताली के गोत्र के रहें, और उनका प्रधान एनान का पुत्र अहीरा होगा,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इसके बाद होगा नफताली गोत्र का शिविर. इनका प्रधान था एनन का पुत्र अहीरा.

अध्याय देखें



गिनती 2:29
9 क्रॉस रेफरेंस  

तब राहेल ने कहा, “मैंने अपनी बहन के साथ बड़े बल से लिपटकर मल्लयुद्ध किया और अब जीत गई।” अतः उसने उसका नाम नप्ताली रखा।


नप्ताली के गोत्र में से एनान का पुत्र अहीरा।”


और नप्तालियों के गोत्र का सेनापति एनान का पुत्र अहीरा था।


और उनके दल के गिने हुए पुरुष साढ़े इकतालीस हजार हैं।


और उनके दल के गिने हुए पुरुष तिरपन हजार चार सौ हैं।


बारहवें दिन नप्तालियों का प्रधान एनान का पुत्र अहीरा यह भेंट ले आया,


और मेलबलि के लिये दो बैल, और पाँच मेढ़े, और पाँच बकरे, और एक-एक वर्ष के पाँच भेड़ी के बच्चे। एनान के पुत्र अहीरा की यही भेंट थी।