ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




गिनती 11:34 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और उस स्थान का नाम किब्रोतहत्तावा पड़ा, क्योंकि जिन लोगों ने माँस की लालसा की थी उनको वहाँ मिट्टी दी गई। (1 कुरि. 10:6)

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

इसलिए लोगों ने उस स्थान का नाम किब्रोथत्तावा रखा। उन्होंने उस स्थान को वह नाम इसलिए दिया कि यह वही स्थान है जहाँ उन्होंने उन लोगों को दफनाया था जो स्वादिष्ट भोजन की प्रबल इच्छा रखते थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और उस स्थान का नाम किब्रोथत्तावा पड़ा, क्योंकि जिन लोगों ने कामुकता की थी उन को वहां मिट्टी दी गई।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उस स्‍थान का नाम ‘किब्रोत-हत्तावा’ रखा गया; क्‍योंकि वहाँ उन्‍होंने उन लोगों को गाड़ा था, जो स्‍वादिष्‍ट भोजन के लिए लालायित थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और उस स्थान का नाम किब्रोथत्तावा पड़ा, क्योंकि जिन लोगों ने कामुकता की थी उनको वहाँ मिट्टी दी गई।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इसके फलस्वरूप वह स्थान किबरोथ-हत्ताआवह नाम से मशहूर हो गया, क्योंकि उस स्थान पर इस्राएलियों ने अपने मृतकों को भूमि में गाड़ा था, जिन्होंने इस भोजन के लिए लालसा की थी.

अध्याय देखें



गिनती 11:34
6 क्रॉस रेफरेंस  

कि परमेश्वर का क्रोध उन पर भड़का, और उसने उनके हष्टपुष्टों को घात किया, और इस्राएल के जवानों को गिरा दिया। (1 कुरि. 10:5)


फिर इस्राएली किब्रोतहत्तावा से प्रस्थान करके हसेरोत में पहुँचे, और वहीं रहे।


और सीनै के जंगल से कूच करके किब्रोतहत्तावा में डेरा किया।


और किब्रोतहत्तावा से कूच करके हसेरोत में डेरे डाले।


ये बातें हमारे लिये दृष्टान्त ठहरीं, कि जैसे उन्होंने लालच किया, वैसे हम बुरी वस्तुओं का लालच न करें।


“फिर तबेरा, और मस्सा, और किब्रोतहत्तावा में भी तुम ने यहोवा को रिस दिलाई थी।