ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 8:18 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब नूह और उसके पुत्र और पत्नी और बहुएँ, निकल आईं। (2 पत. 2:5)

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

अतः नूह अपने पुत्रों, अपनी पत्नी, अपने पुत्रों की पत्नियों के साथ जहाज़ से बाहर आया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब नूह, और उसके पुत्र, और पत्नी, और बहुएं, निकल आईं:

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

नूह अपनी पत्‍नी, पुत्रों और बहुओं के साथ जलयान से बाहर निकला।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब नूह, और उसके पुत्र और पत्नी, और बहुएँ निकल आईं :

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

तब नूह अपने पुत्रों, अपनी पत्‍नी, और अपनी बहुओं सहित बाहर निकल आया;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

नोहा, उनके पुत्र, नोहा की पत्नी तथा उनकी बहुएं सब बाहर आ गईं.

अध्याय देखें



उत्पत्ति 8:18
5 क्रॉस रेफरेंस  

और क्या मनुष्य, क्या पशु, क्या रेंगनेवाले जन्तु, क्या आकाश के पक्षी, जो-जो भूमि पर थे, सब पृथ्वी पर से मिट गए; केवल नूह, और जितने उसके संग जहाज में थे, वे ही बच गए।


क्या पक्षी, क्या पशु, क्या सब भाँति के रेंगनेवाले जन्तु जो पृथ्वी पर रेंगते हैं; जितने शरीरधारी जीव-जन्तु तेरे संग हैं, उन सब को अपने साथ निकाल ले आ कि पृथ्वी पर उनसे बहुत बच्चे उत्पन्न हों; और वे फूलें-फलें, और पृथ्वी पर फैल जाएँ।”


और सब चौपाए, रेंगनेवाले जन्तु, और पक्षी, और जितने जीवजन्तु पृथ्वी पर चलते फिरते हैं, सब जाति-जाति करके जहाज में से निकल आए।


यहोवा तेरे आने-जाने में तेरी रक्षा अब से लेकर सदा तक करता रहेगा।


जिन्होंने उस बीते समय में आज्ञा न मानी जब परमेश्वर नूह के दिनों में धीरज धरकर ठहरा रहा, और वह जहाज बन रहा था, जिसमें बैठकर कुछ लोग अर्थात् आठ प्राणी पानी के द्वारा बच गए।