ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 49:21 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

नप्ताली एक छूटी हुई हिरनी है; वह सुन्दर बातें बोलता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“नप्ताली स्वतन्त्र दौड़ने वाले हिरण की तरह है और उसकी बोली उनके सुन्दर बच्चों की तरह है।”

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

नप्ताली एक छूटी हुई हरिणी है; वह सुन्दर बातें बोलता है॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

‘नफ्‍ताली स्‍वच्‍छन्‍द हरिण है, वह मधुर भाषी है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

नप्‍ताली एक छूटी हुई हरिणी है, वह सुन्दर बातें बोलता है।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

नप्‍ताली एक छूटी हुई हरिणी है, वह मीठी-मीठी बातें बोलता है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“नफताली छोड़ी हुई हिरणी के समान है जो सुंदर बच्चों को जन्म देती है.

अध्याय देखें



उत्पत्ति 49:21
13 क्रॉस रेफरेंस  

तब राहेल ने कहा, “मैंने अपनी बहन के साथ बड़े बल से लिपटकर मल्लयुद्ध किया और अब जीत गई।” अतः उसने उसका नाम नप्ताली रखा।


नप्ताली के पुत्र, यहसेल, गूनी, येसेर, और शिल्लेम थे।


उन्होंने उसको यह उत्तर दिया, “यदि तू इस प्रजा के लोगों से अच्छा बर्ताव करके उन्हें प्रसन्न करे और उनसे मधुर बातें कहे, तो वे सदा तेरे अधीन बने रहेंगे।”


वह तेरे लिए प्रिय हिरनी या सुन्दर सांभरनी के समान हो, उसके स्तन सर्वदा तुझे सन्तुष्ट रखें, और उसी का प्रेम नित्य तुझे मोहित करता रहे।


हे यरूशलेम की पुत्रियों, मैं तुम से चिकारियों और मैदान की हिरनियों की शपथ धराकर कहती हूँ, कि जब तक वह स्वयं न उठना चाहे, तब तक उसको न उकसाओं न जगाओ। (श्रेष्ठ. 3:5, 8:4) वधू


हिरनी भी मैदान में बच्चा जनकर छोड़ जाती है क्योंकि हरी घास नहीं मिलती।


फिर नप्ताली के विषय में उसने कहा, “हे नप्ताली, तू जो यहोवा की प्रसन्नता से तृप्त, और उसकी आशीष से भरपूर है, तू पश्चिम और दक्षिण के देश का अधिकारी हो।”


तब बाराक ने जबूलून और नप्ताली के लोगों को केदेश में बुलवा लिया; और उसके पीछे दस हजार पुरुष चढ़ गए; और दबोरा उसके संग चढ़ गई।


उसने अबीनोअम के पुत्र बाराक को केदेश नप्ताली में से बुलाकर कहा, “क्या इस्राएल के परमेश्वर यहोवा ने यह आज्ञा नहीं दी, कि तू जाकर ताबोर पहाड़ पर चढ़, और नप्तालियों और जबूलूनियों में के दस हजार पुरुषों को संग ले जा?


जबूलून अपने प्राण पर खेलनेवाले लोग ठहरे; नप्ताली भी देश के ऊँचे-ऊँचे स्थानों पर वैसा ही ठहरा।