उत्पत्ति 49:21 - पवित्र बाइबल21 “नप्ताली स्वतन्त्र दौड़ने वाले हिरण की तरह है और उसकी बोली उनके सुन्दर बच्चों की तरह है।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible21 नप्ताली एक छूटी हुई हरिणी है; वह सुन्दर बातें बोलता है॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)21 ‘नफ्ताली स्वच्छन्द हरिण है, वह मधुर भाषी है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)21 नप्ताली एक छूटी हुई हरिणी है, वह सुन्दर बातें बोलता है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल21 नप्ताली एक छूटी हुई हरिणी है, वह मीठी-मीठी बातें बोलता है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल21 “नफताली छोड़ी हुई हिरणी के समान है जो सुंदर बच्चों को जन्म देती है. अध्याय देखें |
दबोरा ने बाराक नामक व्यक्ति के पास संदेश भेजा। उसने उसे उस से मिलने को कहा। बाराक अबीनोअम नामक व्यक्ति का पुत्र था। बाराक नप्ताली के क्षेत्र में केदेश नामक नगर में रहता था। दबोरा ने बाराक से कहा, “यहोवा, इस्राएल का परमेश्वर तुम्हें आदेश देता है, ‘जाओ और नप्ताली एवं जबूलून के परिवार समूहों से दस हजार व्यक्तियों को इकट्ठा करो।