पर वह विलम्ब करता रहा, इस पर उन पुरुषों ने उसका और उसकी पत्नी, और दोनों बेटियों के हाथ पकड़े; क्योंकि यहोवा की दया उस पर थी: और उसको निकालकर नगर के बाहर कर दिया। (2 पत. 2:7)
उत्पत्ति 43:10 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यदि हम लोग विलम्ब न करते, तो अब तक दूसरी बार लौट आते।” पवित्र बाइबल यदि तुमने हमें पहले जाने दिया होता तो भोजन के लिए हम लोग दो यात्राएँ अभी तक कर चुके होते।” Hindi Holy Bible यदि हम लोग विलम्ब न करते, तो अब तब दूसरी बार लौट आते। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यदि हम विलम्ब न करते तो अब तक दो बार वहाँ से लौट चुके होते।’ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यदि हम लोग विलम्ब न करते, तो अब तक दूसरी बार लौट आते।” नवीन हिंदी बाइबल यदि हमने विलंब न किया होता, तो निश्चय ही अब तक दूसरी बार लौट आए होते।” सरल हिन्दी बाइबल यदि हम देरी न करते तो हम वहां दो बार जाकर आ गए होते.” |
पर वह विलम्ब करता रहा, इस पर उन पुरुषों ने उसका और उसकी पत्नी, और दोनों बेटियों के हाथ पकड़े; क्योंकि यहोवा की दया उस पर थी: और उसको निकालकर नगर के बाहर कर दिया। (2 पत. 2:7)
तब उनके पिता इस्राएल ने उनसे कहा, “यदि सचमुच ऐसी ही बात है, तो यह करो; इस देश की उत्तम-उत्तम वस्तुओं में से कुछ कुछ अपने बोरों में उस पुरुष के लिये भेंट ले जाओ: जैसे थोड़ा सा बलसान, और थोड़ा सा मधु, और कुछ सुगन्ध-द्रव्य, और गन्धरस, पिस्ते, और बादाम।
मैं उसका जामिन होता हूँ; मेरे ही हाथ से तू उसको वापस लेना। यदि मैं उसको तेरे पास पहुँचाकर सामने न खड़ा कर दूँ, तब तो मैं सदा के लिये तेरा अपराधी ठहरूँगा।