मेरे साथ बाँधी हुई वाचा, जिसका पालन तुझे और तेरे पश्चात् तेरे वंश को करना पड़ेगा, वह यह है: तुम में से एक-एक पुरुष का खतना हो।
उत्पत्ति 34:22 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वे लोग केवल इस बात पर हमारे संग रहने और एक ही समुदाय के मनुष्य हो जाने को प्रसन्न हैं कि उनके समान हमारे सब पुरुषों का भी खतना किया जाए। पवित्र बाइबल किन्तु एक बात है जिसे करने के लिए हम सभी को सन्धि करनी होगी। Hindi Holy Bible वे लोग केवल इस बात पर हमारे संग रहने और एक ही समुदाय के मनुष्य हो जाने को प्रसन्न हैं, कि उनकी नाईं हमारे सब पुरूषों का भी खतना किया जाए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ये इस शर्त पर हमारे साथ रहने को और एक ही जाति बनने को सहमत हैं कि जैसे इनका खतना हुआ है वैसे ही हममें से प्रत्येक पुरुष का खतना किया जाए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वे लोग केवल इस बात पर हमारे संग रहने और एक ही समुदाय के मनुष्य हो जाने को प्रसन्न हैं कि उनके समान हमारे सब पुरुषों का भी खतना किया जाए। नवीन हिंदी बाइबल वे केवल इस शर्त पर हमारे साथ एक समुदाय के रूप में रहने की बात मानेंगे कि हमारे सब पुरुषों का भी उनके समान ख़तना किया जाए। सरल हिन्दी बाइबल ये एक ही शर्त पर हमारे साथ रहने के लिए सहमत हुए हैं, कि हम सभी पुरुषों का ख़तना किया जाए, जैसा उनका किया जाता है कि हम सभी एक हो जाएं. |
मेरे साथ बाँधी हुई वाचा, जिसका पालन तुझे और तेरे पश्चात् तेरे वंश को करना पड़ेगा, वह यह है: तुम में से एक-एक पुरुष का खतना हो।
“वे मनुष्य तो हमारे संग मेल से रहना चाहते हैं; अतः उन्हें इस देश में रहकर लेन-देन करने दो; देखो, यह देश उनके लिये भी बहुत है; फिर हम लोग उनकी बेटियों को ब्याह लें, और अपनी बेटियों को उन्हें दिया करें।
क्या उनकी भेड़-बकरियाँ, और गाय-बैल वरन् उनके सारे पशु और धन-सम्पत्ति हमारी न हो जाएगी? इतना ही करें कि हम लोग उनकी बात मान लें, तो वे हमारे संग रहेंगे।”