सो अब्राम, और लूत की भेड़-बकरी, और गाय-बैल के चरवाहों में झगड़ा हुआ। उस समय कनानी, और परिज्जी लोग, उस देश में रहते थे।
उत्पत्ति 15:20 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हित्तियों, परिज्जियों, रापाइयों, पवित्र बाइबल हित्ती, परीज्जी, रपाई, Hindi Holy Bible हित्तियों, परीज्जियों, रपाइयों, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हित्ती, परिज्जी, रपाई, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हित्तियों, परीज्जियों, रपाइयों, नवीन हिंदी बाइबल हित्तियों, परिज्जियों, रपाइयों, सरल हिन्दी बाइबल हित्ती, परिज्ज़ी, रेफाइम, |
सो अब्राम, और लूत की भेड़-बकरी, और गाय-बैल के चरवाहों में झगड़ा हुआ। उस समय कनानी, और परिज्जी लोग, उस देश में रहते थे।
चौदहवें वर्ष में कदोर्लाओमेर, और उसके संगी राजा आए, और अश्तारोत्कनम में रापाइयों को, और हाम में जूजियों को, और शावे-किर्यातैम में एमियों को,
और ऐसा होगा जैसा लवनेवाला अनाज काटकर बालों को अपनी अँकवार में समेटे या रपाईम नामक तराई में कोई सिला बीनता हो।
दक्षिण देश में तो अमालेकी बसे हुए हैं; और पहाड़ी देश में हित्ती, यबूसी, और एमोरी रहते हैं; और समुद्र के किनारे-किनारे और यरदन नदी के तट पर कनानी बसे हुए हैं।”
परन्तु उनका अवश्य सत्यानाश करना, अर्थात् हित्तियों, एमोरियों, कनानियों, परिज्जियों, हिब्बियों, और यबूसियों को, जैसे कि तेरे परमेश्वर यहोवा ने तुझे आज्ञा दी है;
यहोशू ने उनसे कहा, “यदि तुम गिनती में बहुत हो, और एप्रैम का पहाड़ी देश तुम्हारे लिये छोटा हो, तो परिज्जियों और रपाइयों का देश जो जंगल है उसमें जाकर पेड़ों को काट डालो।”