Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 23:3 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

3 तब अब्राहम शव के पास से उठकर हित्तियों से कहने लगा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 तब इब्राहीम ने अपनी मरी पत्नी को छोड़ा और हित्ती लोगों से बात करने गया। उसने कहा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 तब इब्राहीम अपने मुर्दे के पास से उठ कर हित्तियों से कहने लगा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 वह शव के सामने से उठकर उस देश के निवासी, हित्तियों से बोले,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 तब अब्राहम शव के पास से उठकर हित्तियों से कहने लगा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

3 तब अब्राहम अपनी मृत पत्‍नी के पास से उठकर हित्तियों से कहने लगा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 23:3
9 क्रॉस रेफरेंस  

कनान के वंश में उसका ज्येष्ठ पुत्र सीदोन, तब हित्त,


हित्तियों, परिज्जियों, रापाइयों,


हित्तियों ने अब्राहम से कहा,


तब अब्राहम उठकर खड़ा हुआ, और हित्तियों के सामने, जो उस देश के निवासी थे, दण्डवत् करके कहने लगा,


अर्थात् जो भूमि अब्राहम ने हित्तियों से मोल ली थी; उसी में अब्राहम, और उसकी पत्नी सारा, दोनों को मिट्टी दी गई।


फिर रिबका ने इसहाक से कहा, “हित्ती लड़कियों के कारण मैं अपने प्राण से घिन करती हूँ; इसलिए यदि ऐसी हित्ती लड़कियों में से, जैसी इस देश की लड़कियाँ हैं, याकूब भी एक को कहीं ब्याह ले, तो मेरे जीवन में क्या लाभ होगा?”


अर्थात् उसी गुफा में जो कनान देश में मम्रे के सामने वाली मकपेला की भूमि में है; उस भूमि को अब्राहम ने हित्ती एप्रोन के हाथ से इसलिए मोल लिया था, कि वह कब्रिस्तान के लिये उसकी निज भूमि हो।


और हित्ती ऊरिय्याह थाः सब मिलाकर सैंतीस थे।


तब दाऊद ने हित्ती अहीमेलेक और सरूयाह के पुत्र योआब के भाई अबीशै से कहा, “मेरे साथ उस छावनी में शाऊल के पास कौन चलेगा?” अबीशै ने कहा, “तेरे साथ मैं चलूँगा।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों