ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 41:19 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

उसके मुँह से जलते हुए पलीते निकलते हैं, और आग की चिंगारियाँ छूटती हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

उसके मुख से जलती हुई मशालें निकलती है और उससे आग की चिंगारियाँ बिखरती हैं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

उसके मुंह से जलते हुए पलीते निकलते हैं, और आग की चिनगारियां छूटती हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उसके मुँह से अग्‍नि शिखाएँ निकलती हैं, उसके मुँह से आग की चिन्‍गारियाँ छूटती हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उसके मुँह से जलते हुए पलीते निकलते हैं, और आग की चिनगारियाँ छूटती हैं।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

उसके मुख से ज्वलंत मशालें प्रकट रहती; तथा इनके साथ चिंगारियां भी झड़ती रहती हैं.

अध्याय देखें



अय्यूब 41:19
3 क्रॉस रेफरेंस  

फिर उसके छींकने से उजियाला चमक उठता है, और उसकी आँखें भोर की पलकों के समान हैं।


उसके नथनों से ऐसा धुआँ निकलता है, जैसा खौलती हुई हाण्डी और जलते हुए नरकटों से।


उसके नथनों से धुआँ निकला, और उसके मुँह से आग निकलकर भस्म करने लगी; जिससे कोएले दहक उठे।