ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 34:8 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

जो अनर्थ करनेवालों का साथ देता, और दुष्ट मनुष्यों की संगति रखता है?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

अय्यूब बुरे लोगों का साथी है और अय्यूब को बुरे लोगों की संगत भाती है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

जो अनर्थ करने वालों का साथ देता, और दुष्ट मनुष्यों की संगति रखता है?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जो दुष्‍कर्मियों का साथ देता है, जो दुर्जनों की संगति करता है? अय्‍यूब ने यह भी कहा है :

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

जो अनर्थ करनेवालों का साथ देता, और दुष्‍ट मनुष्यों की संगति रखता है?

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

जो पापिष्ठ व्यक्तियों की संगति करते हैं; जो दुर्वृत्तों के साथ कार्यों में जुट जाते हैं?

अध्याय देखें



अय्यूब 34:8
14 क्रॉस रेफरेंस  

क्या तेरे बड़े बोल के कारण लोग चुप रहें? और जब तू ठट्ठा करता है, तो क्या कोई तुझे लज्जित न करे?


तू अपने मुँह से अपना अधर्म प्रगट करता है, और धूर्त लोगों के बोलने की रीति पर बोलता है।


उसने उससे कहा, “तू एक मूर्ख स्त्री के समान बातें करती है, क्या हम जो परमेश्वर के हाथ से सुख लेते हैं, दुःख न लें?” इन सब बातों में भी अय्यूब ने अपने मुँह से कोई पाप नहीं किया।


क्या तू उस पुराने रास्ते को पकड़े रहेगा, जिस पर वे अनर्थ करनेवाले चलते हैं?


उसने तो कहा है, ‘मनुष्य को इससे कुछ लाभ नहीं कि वह आनन्द से परमेश्वर की संगति रखे।’


क्या ही धन्य है वह मनुष्य जो दुष्टों की योजना पर नहीं चलता, और न पापियों के मार्ग में खड़ा होता; और न ठट्ठा करनेवालों की मण्डली में बैठता है!


मैं निकम्मी चाल चलनेवालों के संग नहीं बैठा, और न मैं कपटियों के साथ कहीं जाऊँगा;


जब तूने चोर को देखा, तब उसकी संगति से प्रसन्न हुआ; और परस्त्रीगामियों के साथ भागी हुआ।


तो, हे मेरे पुत्र तू उनके संग मार्ग में न चलना, वरन् उनकी डगर में पाँव भी न रखना;


बुद्धिमानों की संगति कर, तब तू भी बुद्धिमान हो जाएगा, परन्तु मूर्खों का साथी नाश हो जाएगा।


ताकि वे तुझे बुराई के मार्ग से, और उलट-फेर की बातों के कहनेवालों से बचाएंगे,


दुष्टों की डगर में पाँव न रखना, और न बुरे लोगों के मार्ग पर चलना।


धोखा न खाना, “बुरी संगति अच्छे चरित्र को बिगाड़ देती है।”