क्या तेरे बड़े बोल के कारण लोग चुप रहें? और जब तू ठट्ठा करता है, तो क्या कोई तुझे लज्जित न करे?
अय्यूब 34:8 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जो अनर्थ करनेवालों का साथ देता, और दुष्ट मनुष्यों की संगति रखता है? पवित्र बाइबल अय्यूब बुरे लोगों का साथी है और अय्यूब को बुरे लोगों की संगत भाती है। Hindi Holy Bible जो अनर्थ करने वालों का साथ देता, और दुष्ट मनुष्यों की संगति रखता है? पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जो दुष्कर्मियों का साथ देता है, जो दुर्जनों की संगति करता है? अय्यूब ने यह भी कहा है : पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जो अनर्थ करनेवालों का साथ देता, और दुष्ट मनुष्यों की संगति रखता है? सरल हिन्दी बाइबल जो पापिष्ठ व्यक्तियों की संगति करते हैं; जो दुर्वृत्तों के साथ कार्यों में जुट जाते हैं? |
क्या तेरे बड़े बोल के कारण लोग चुप रहें? और जब तू ठट्ठा करता है, तो क्या कोई तुझे लज्जित न करे?
उसने उससे कहा, “तू एक मूर्ख स्त्री के समान बातें करती है, क्या हम जो परमेश्वर के हाथ से सुख लेते हैं, दुःख न लें?” इन सब बातों में भी अय्यूब ने अपने मुँह से कोई पाप नहीं किया।
क्या ही धन्य है वह मनुष्य जो दुष्टों की योजना पर नहीं चलता, और न पापियों के मार्ग में खड़ा होता; और न ठट्ठा करनेवालों की मण्डली में बैठता है!
बुद्धिमानों की संगति कर, तब तू भी बुद्धिमान हो जाएगा, परन्तु मूर्खों का साथी नाश हो जाएगा।