अय्यूब 33:31 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे अय्यूब! कान लगाकर मेरी सुन; चुप रह, मैं और बोलूँगा। पवित्र बाइबल “अय्यूब, ध्यान दे मुझ पर, तू बात मेरी सुन, तू चुप रह और मुझे कहने दे। Hindi Holy Bible हे अय्यूब! कान लगा कर मेरी सुन; चुप रह, मैं और बोलूंगा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ओ अय्यूब, ध्यान से मेरी बात सुनो! और बीच में मुझे टोको मत, चुप रहो, मुझे और बोलने दो। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे अय्यूब! कान लगाकर मेरी सुन; चुप रह, मैं और बोलूँगा। सरल हिन्दी बाइबल “अय्योब, मेरे इन शब्दों को ध्यान से सुन लो; तुम चुप रहोगे, तो मैं अपना संवाद प्रारंभ करूंगा. |
“मैं तो तुम्हारी बातें सुनने को ठहरा रहा, मैं तुम्हारे प्रमाण सुनने के लिये ठहरा रहा; जबकि तुम कहने के लिये शब्द ढूँढ़ते रहे।
यदि तुझे बात कहनी हो, तो मुझे उत्तर दे; बोल, क्योंकि मैं तुझे निर्दोष ठहराना चाहता हूँ।
भला कौन यहोवा की गुप्त सभा में खड़ा होकर उसका वचन सुनने और समझने पाया है? या किसने ध्यान देकर मेरा वचन सुना है? (रोम. 11:34)