ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 33:1 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

“इसलिए अब, हे अय्यूब! मेरी बातें सुन ले, और मेरे सब वचनों पर कान लगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“किन्तु अय्यूब अब, मेरा सन्देश सुन। उन बातों पर ध्यान दे जिनको मैं कहता हूँ।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तौभी हे अय्यूब! मेरी बातें सुन ले, और मेरे सब वचनों पर कान लगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

‘ओ अय्‍यूब, अब तुम मेरी बात सुनो; मेरे सब शब्‍दों पर कान दो।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

“तौभी हे अय्यूब! मेरी बातें सुन ले, और मेरे सब वचनों पर कान लगा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“फिर भी, महोदय अय्योब, कृपा कर मेरे वक्तव्य; मेरे सभी विचारों पर ध्यान दीजिए.

अध्याय देखें



अय्यूब 33:1
7 क्रॉस रेफरेंस  

चित्त लगाकर मेरी बात सुनो, और मेरी विनती तुम्हारे कान में पड़े।


मेरा विवाद सुनो, और मेरी विनती की बातों पर कान लगाओ।


क्योंकि मुझे तो चापलूसी करना आता ही नहीं, नहीं तो मेरा सृजनहार क्षण भर में मुझे उठा लेता।


मैंने तो अपना मुँह खोला है, और मेरी जीभ मुँह में चुलबुला रही है।


“हे बुद्धिमानों! मेरी बातें सुनो, हे ज्ञानियों! मेरी बात पर कान लगाओ,


और उसने कहा, “जिसके पास सुनने के लिये कान हों वह सुन ले।”