ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 3:12 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

मैं घुटनों पर क्यों लिया गया? मैं छातियों को क्यों पीने पाया?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

क्यों मेरी माँ ने गोद में रखा? क्यों मेरी माँ की छातियों ने मुझे दूध पिलाया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

मैं घुटनों पर क्यों लिया गया? मैं छातियों को क्यों पीने पाया?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मैं पिता के घुटनों पर क्‍यों रखा गया? मुझे माँ का दूध क्‍यों पिलाया गया?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

मैं घुटनों पर क्यों लिया गया? मैं छातियों को क्यों पीने पाया?

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

क्यों उन घुटनों ने मुझे थाम लिया तथा मेरे दुग्धपान के लिए वे स्तन तत्पर क्यों थे?

अध्याय देखें



अय्यूब 3:12
6 क्रॉस रेफरेंस  

राहेल ने कहा, “अच्छा, मेरी दासी बिल्हा हाजिर है; उसी के पास जा, वह मेरे घुटनों पर जनेगी, और उसके द्वारा मेरा भी घर बसेगा।”


और यूसुफ एप्रैम के परपोतों तक को देखने पाया और मनश्शे के पोते, जो माकीर के पुत्र थे, वे उत्पन्न हुए और यूसुफ ने उन्हें गोद में लिया।


“मैं गर्भ ही में क्यों न मर गया? पेट से निकलते ही मेरा प्राण क्यों न छूटा?


ऐसा न होता तो मैं चुपचाप पड़ा रहता, मैं सोता रहता और विश्राम करता,


क्योंकि यहोवा यह कहता है, “देखो, मैं उसकी ओर शान्ति को नदी के समान, और जाति-जाति के धन को नदी की बाढ़ के समान बहा दूँगा; और तुम उससे पीओगे, तुम उसकी गोद में उठाए जाओगे और उसके घुटनों पर कुदाए जाओगे।