ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 26:9 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

वह अपने सिंहासन के सामने बादल फैलाकर चाँद को छिपाए रखता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

परमेश्वर पूरे चन्द्रमा को ढकता है, परमेश्वर चाँद पर निज बादल फैलाता है और उसको ढक देता है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

वह अपने सिंहासन के साम्हने बादल फैला कर उसको छिपाए रखता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

वह चन्‍द्रमा के मुख पर मेघ का घूँघट डालता है; वह मेघ से उसका मुँह ढक देता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

वह अपने सिंहासन के सामने बादल फैलाकर उसको छिपाए रखता है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

वह पूर्ण चंद्रमा का चेहरा छिपा देते हैं तथा वह अपने मेघ इसके ऊपर फैला देते हैं.

अध्याय देखें



अय्यूब 26:9
9 क्रॉस रेफरेंस  

तब सुलैमान कहने लगा, “यहोवा ने कहा था, कि मैं घोर अंधकार में वास किए रहूँगा।


काली घटाओं से वह ऐसा छिपा रहता है कि वह कुछ नहीं देख सकता, वह तो आकाशमण्डल ही के ऊपर चलता फिरता है।’


उसने छाया के लिये बादल फैलाया, और रात को प्रकाश देने के लिये आग प्रगट की।


बादल और अंधकार उसके चारों ओर हैं; उसके सिंहासन का मूल धर्म और न्याय है।


और वे लोग तो दूर ही खड़े रहे, परन्तु मूसा उस घोर अंधकार के समीप गया जहाँ परमेश्वर था।


तेरे संग कोई न चढ़ पाए, वरन् पर्वत भर पर कोई मनुष्य कहीं दिखाई न दे; और न भेड़-बकरी और गाय-बैल भी पर्वत के आगे चरने पाएँ।”


और अमरता केवल उसी की है, और वह अगम्य ज्योति में रहता है, और न उसे किसी मनुष्य ने देखा और न कभी देख सकता है। उसकी प्रतिष्ठा और राज्य युगानुयुग रहेगा। आमीन। (1 तीमु. 1:17)