Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 26:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 वह चन्‍द्रमा के मुख पर मेघ का घूँघट डालता है; वह मेघ से उसका मुँह ढक देता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 परमेश्वर पूरे चन्द्रमा को ढकता है, परमेश्वर चाँद पर निज बादल फैलाता है और उसको ढक देता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 वह अपने सिंहासन के साम्हने बादल फैला कर उसको छिपाए रखता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 वह अपने सिंहासन के सामने बादल फैलाकर उसको छिपाए रखता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 वह पूर्ण चंद्रमा का चेहरा छिपा देते हैं तथा वह अपने मेघ इसके ऊपर फैला देते हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

9 वह अपने सिंहासन के सामने बादल फैलाकर चाँद को छिपाए रखता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 26:9
9 क्रॉस रेफरेंस  

तब सुलेमान ने कहा, ‘हे प्रभु तूने आकाश में सूर्य को स्‍थित किया; पर अपने निवास-स्‍थान के लिए सघन अन्‍धकार को चुना!


घने बादल उसको ढके हुए हैं, अत: वह देख नहीं सकता। वह आकाश-मण्‍डल के ऊपर चलता- फिरता है।”


प्रभु ने छाया के निमित्त बादल ताना, और रात में प्रकाश के लिए अग्‍नि।


प्रभु के चारों ओर मेघ और सघन अन्‍धकार है; धार्मिकता और न्‍याय उसके सिंहासन के मूल हैं।


मूसा सघन मेघ के निकट गए, जहाँ परमेश्‍वर था। पर लोग दूर खड़े रहे।


कोई भी व्यक्‍ति तेरे साथ ऊपर न चढ़े। समस्‍त पहाड़ पर मनुष्‍य दिखाई भी न दे। भेड़-बकरी, गाय-बैल उस पहाड़ के सम्‍मुख न चराए जाएँ।’


जो अमरता का एकमात्र स्रोत है, जो अगम्‍य ज्‍योति में निवास करता है, जिसे न तो किसी मनुष्‍य ने कभी देखा है और न कोई देख सकता है। उसे सम्‍मान प्राप्‍त हो तथा उसका सामर्थ्य युगानुयुग बना रहे! आमेन!


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों