अय्यूब 21:2 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “चित्त लगाकर मेरी बात सुनो; और तुम्हारी शान्ति यही ठहरे। पवित्र बाइबल “तू कान दे उस पर जो मैं कहता हूँ, तेरे सुनने को तू चैन बनने दे जो तू मुझे देता है। Hindi Holy Bible चित्त लगाकर मेरी बात सुनो; और तुम्हारी शान्ति यही ठहरे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘मेरी बातों को ध्यान से सुनो; मेरा यह कथन ही तुम्हारे लिए शान्तिदायक वचन बने। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “चित्त लगाकर मेरी बात सुनो; और तुम्हारी शान्ति यही ठहरे। सरल हिन्दी बाइबल “अब ध्यान से मेरी बात सुन लो और इससे तुम्हें सांत्वना प्राप्त हो. |
परमेश्वर की शान्तिदायक बातें, और जो वचन तेरे लिये कोमल हैं, क्या ये तेरी दृष्टि में तुच्छ हैं?
जो भोजनवस्तु नहीं है, उसके लिये तुम क्यों रुपया लगाते हो, और जिससे पेट नहीं भरता उसके लिये क्यों परिश्रम करते हो? मेरी ओर मन लगाकर सुनो, तब उत्तम वस्तुएँ खाने पाओगे और चिकनी-चिकनी वस्तुएँ खाकर सन्तुष्ट हो जाओगे।
इस कारण चाहिए, कि हम उन बातों पर जो हमने सुनी हैं अधिक ध्यान दें, ऐसा न हो कि बहक कर उनसे दूर चले जाएँ।
इसका समाचार सुनकर योताम गिरिज्जीम पहाड़ की चोटी पर जाकर खड़ा हुआ, और ऊँचे स्वर से पुकारके कहने लगा, “हे शेकेम के मनुष्यों, मेरी सुनो, इसलिए कि परमेश्वर तुम्हारी सुने।