अय्यूब 20:13 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और वह उसे बचा रखे और न छोड़े, वरन् उसे अपने तालू के बीच दबा रखे, पवित्र बाइबल बुरा व्यक्ति उस बुराई को थामे हुये रहेगा, उसका दूर हो जाना उसको कभी नहीं भायेगा, सो वह उसे अपने मुँह में ही थामे रहेगा। Hindi Holy Bible और वह उसे बचा रखे और न छोड़े, वरन उसे अपने तालू के बीच दबा रखे, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वह बुराई को छोड़ना पसन्द नहीं करता, वह उसको अपने पास सम्भालकर रखता है; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और वह उसे बचा रखे और न छोड़े, वरन् उसे अपने तालू के बीच दबा रखे, सरल हिन्दी बाइबल यद्यपि वह इसकी आकांक्षा करता रहता है, वह अपने मुख में इसे छिपाए रखता है, |
ऐसा होगा, कि उसका पेट भरने पर होगा, परमेश्वर अपना क्रोध उस पर भड़काएगा, और रोटी खाने के समय वह उस पर पड़ेगा।
माँस उनके मुँह ही में था, और वे उसे खाने न पाए थे कि यहोवा का कोप उन पर भड़क उठा, और उसने उनको बहुत बड़ी मार से मारा।
क्योंकि यदि तुम शरीर के अनुसार दिन काटोगे, तो मरोगे, यदि आत्मा से देह की क्रियाओं को मारोगे, तो जीवित रहोगे।