जब दाऊद ने भेजकर उस स्त्री को पुछवाया, तब किसी ने कहा, “क्या यह एलीआम की बेटी, और हित्ती ऊरिय्याह की पत्नी बतशेबा नहीं है?”
2 शमूएल 23:39 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और हित्ती ऊरिय्याह थाः सब मिलाकर सैंतीस थे। पवित्र बाइबल और हित्ती ऊरिय्याह सब मिलाकर ये सैंतीस थे। Hindi Holy Bible और हित्ती ऊरिय्याह था: सब मिलाकर सैंतीस थे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हित्ती जाति का ऊरियाह। कुल सैंतीस योद्धा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और हित्ती ऊरिय्याह था : सब मिलाकर सैंतीस थे। सरल हिन्दी बाइबल और हित्ती उरियाह. सब मिलाकर ये सैंतीस थे. |
जब दाऊद ने भेजकर उस स्त्री को पुछवाया, तब किसी ने कहा, “क्या यह एलीआम की बेटी, और हित्ती ऊरिय्याह की पत्नी बतशेबा नहीं है?”
तूने यहोवा की आज्ञा तुच्छ जानकर क्यों वह काम किया, जो उसकी दृष्टि में बुरा है? हित्ती ऊरिय्याह को तूने तलवार से घात किया, और उसकी पत्नी को अपनी कर लिया है, और ऊरिय्याह को अम्मोनियों की तलवार से मरवा डाला है।
क्योंकि दाऊद वह किया करता था जो यहोवा की दृष्टि में ठीक था और हित्ती ऊरिय्याह की बात के सिवाय और किसी बात में यहोवा की किसी आज्ञा से जीवन भर कभी न मुड़ा।
और यिशै से दाऊद राजा उत्पन्न हुआ। और दाऊद से सुलैमान उस स्त्री से उत्पन्न हुआ जो पहले ऊरिय्याह की पत्नी थी। (2 शमू. 12:24)
तब दाऊद ने हित्ती अहीमेलेक और सरूयाह के पुत्र योआब के भाई अबीशै से कहा, “मेरे साथ उस छावनी में शाऊल के पास कौन चलेगा?” अबीशै ने कहा, “तेरे साथ मैं चलूँगा।”