ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




2 शमूएल 13:38 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

अतः अबशालोम भागकर गशूर को गया, तब वहाँ तीन वर्ष तक रहा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

अबशालोम के गशूर भाग जाने के बाद, वह वहाँ तीन वर्ष तक ठहरा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

जब अबशालोम भागकर गशूर को गया, तब वहां तीन वर्ष तक रहा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

अबशालोम गशूर में तीन वर्ष तक रहा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

अत: अबशालोम भागकर गशूर को गया, और वहाँ तीन वर्ष तक रहा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

अबशालोम भागकर गेशूर नामक स्थान पर गया और वहां तीन साल तक रहता रहा.

अध्याय देखें



2 शमूएल 13:38
6 क्रॉस रेफरेंस  

इतने में अबशालोम भाग गया। और जो जवान पहरा देता था उसने आँखें उठाकर देखा, कि पीछे की ओर से पहाड़ के पास के मार्ग से बहुत लोग चले आ रहे हैं।


उसने कहा, “कहे जा।” स्त्री कहने लगी, “फिर तूने परमेश्वर की प्रजा की हानि के लिये ऐसी ही युक्ति क्यों की है? राजा ने जो यह वचन कहा है, इससे वह दोषी सा ठहरता है, क्योंकि राजा अपने निकाले हुए को लौटा नहीं लाता।


अतः योआब उठकर गशूर को गया, और अबशालोम को यरूशलेम ले आया।


अबशालोम ने योआब से कहा, “मैंने तो तेरे पास यह कहला भेजा था, ‘यहाँ आना कि मैं तुझे राजा के पास यह कहने को भेजूँ, “मैं गशूर से क्यों आया? मैं अब तक वहाँ रहता तो अच्छा होता।” इसलिए अब राजा मुझे दर्शन दे; और यदि मैं दोषी हूँ, तो वह मुझे मार डाले।’”


तेरा दास तो जब अराम के गशूर में रहता था, तब यह कहकर यहोवा की मन्नत मानी, कि यदि यहोवा मुझे सचमुच यरूशलेम को लौटा ले जाए, तो मैं यहोवा की उपासना करूँगा।”


और उसका दूसरा किलाब था, जिसकी माँ कर्मेली नाबाल की स्त्री अबीगैल थी; तीसरा अबशालोम, जो गशूर के राजा तल्मै की बेटी माका से उत्पन्न हुआ था;