2 शमूएल 13:38 - सरल हिन्दी बाइबल38 अबशालोम भागकर गेशूर नामक स्थान पर गया और वहां तीन साल तक रहता रहा. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल38 अबशालोम के गशूर भाग जाने के बाद, वह वहाँ तीन वर्ष तक ठहरा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible38 जब अबशालोम भागकर गशूर को गया, तब वहां तीन वर्ष तक रहा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)38 अबशालोम गशूर में तीन वर्ष तक रहा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)38 अत: अबशालोम भागकर गशूर को गया, और वहाँ तीन वर्ष तक रहा। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201938 अतः अबशालोम भागकर गशूर को गया, तब वहाँ तीन वर्ष तक रहा। अध्याय देखें |
अबशालोम ने योआब को उत्तर दिया, “याद है, मैंने आपसे विनती की थी, ‘आप यहां आएं, कि मैं आपको राजा की उपस्थिति में इस विनती के साथ भेजूं, “क्या लाभ हुआ मेरे गेशूर से यहां आने का? मेरे लिए अच्छा यही होता कि मैं वहीं ठहरा रहता!” ’ अब तो मुझे राजा के दर्शन करने दीजिए. यदि मैं उनकी दृष्टि में अपराधी हूं, तो वही मुझे मृत्यु दंड दे दें.”