और इस्राएली भी इकट्ठे किए गए, और उनके भोजन की तैयारी हुई; तब वे उनका सामना करने को गए, और इस्राएली उनके सामने डेरे डालकर बकरियों के दो छोटे झुण्ड से देख पड़े, परन्तु अरामियों से देश भर गया।
2 राजाओं 3:6 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उस समय राजा यहोराम ने सामरिया से निकलकर सारे इस्राएल की गिनती ली। पवित्र बाइबल तब राजा यहोराम शोमरोन के बाहर निकला और उसने इस्राएल के सभी पुरुषों को इकट्ठा किया। Hindi Holy Bible उस समय राजा यहोराम ने शोमरोन से निकल कर सारे इस्राएल की गिनती ली। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उसी दिन राजा यहोराम सामरी नगर से बाहर निकला। उसने समस्त इस्राएल प्रदेश के सैनिकों को एकत्र किया और युद्ध की तैयारी की। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उस समय राजा यहोराम ने शोमरोन से निकलकर सारे इस्राएल की गिनती ली। सरल हिन्दी बाइबल तब राजा यहोराम शमरिया से बाहर निकल पड़ा और उसने सारी इस्राएली सेना को इकट्ठी की. |
और इस्राएली भी इकट्ठे किए गए, और उनके भोजन की तैयारी हुई; तब वे उनका सामना करने को गए, और इस्राएली उनके सामने डेरे डालकर बकरियों के दो छोटे झुण्ड से देख पड़े, परन्तु अरामियों से देश भर गया।
और उसने जाकर यहूदा के राजा यहोशापात के पास यह सन्देश भेजा, “मोआब के राजा ने मुझसे बलवा किया है, क्या तू मेरे संग मोआब से लड़ने को चलेगा?” उसने कहा, “हाँ मैं चलूँगा, जैसा तू वैसा मैं, जैसी तेरी प्रजा वैसी मेरी प्रजा, और जैसे तेरे घोड़े वैसे मेरे भी घोड़े हैं।”
तब उसने उन्हें बेजेक में गिन लिया, और इस्राएलियों के तीन लाख, और यहूदियों के तीस हजार ठहरे।
तब शाऊल ने लोगों को बुलाकर इकट्ठा किया, और उन्हें तलाईम में गिना, और वे दो लाख प्यादे, और दस हजार यहूदी पुरुष थे।