Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 राजाओं 3:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 उसी दिन राजा यहोराम सामरी नगर से बाहर निकला। उसने समस्‍त इस्राएल प्रदेश के सैनिकों को एकत्र किया और युद्ध की तैयारी की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 तब राजा यहोराम शोमरोन के बाहर निकला और उसने इस्राएल के सभी पुरुषों को इकट्ठा किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 उस समय राजा यहोराम ने शोमरोन से निकल कर सारे इस्राएल की गिनती ली।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 उस समय राजा यहोराम ने शोमरोन से निकलकर सारे इस्राएल की गिनती ली।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 तब राजा यहोराम शमरिया से बाहर निकल पड़ा और उसने सारी इस्राएली सेना को इकट्ठी की.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

6 उस समय राजा यहोराम ने सामरिया से निकलकर सारे इस्राएल की गिनती ली।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 राजाओं 3:6
6 क्रॉस रेफरेंस  

इस्राएली सैनिक भी एकत्र हुए। उन्‍होंने युद्ध की व्‍यूह-रचना की, और वे उनका मुकाबला करने के लिए चले। इस्राएली सैनिकों ने सीरियाई सैनिकों के सम्‍मुख पड़ाव डाला। वे बकरी के बच्‍चों के दो छोटे झुण्‍डों के समान दिखाई दे रहे थे। किन्‍तु सीरियाई सैनिकों से सारा मैदान भर गया था।


परन्‍तु जब अहाब की मृत्‍यु हो गई, तब उसने इस्राएल प्रदेश के विरुद्ध विद्रोह कर दिया।


तत्‍पश्‍चात् उसने यहूदा प्रदेश के राजा यहोशाफट को यह सन्‍देश भेजा, ‘मोआब देश के राजा ने मेरे विरुद्ध विद्रोह कर दिया है। क्‍या आप मोआब देश से युद्ध करने के लिए मेरे साथ चलेंगे?’ यहूदा प्रदेश के राजा ने उत्तर भेजा, ‘निस्‍सन्‍देह, मैं आपके साथ जाऊंगा। जो मेरा है, वह आपका है - मैं, मेरी सेना, मेरे रथ।’


शाऊल ने बेजक नगर में उनकी हाजिरी ली। इस्राएल प्रदेश के पुरुषों की संख्‍या तीन लाख और यहूदा प्रदेश के पुरुषों की संख्‍या तीस हजार निकली।


शाऊल ने अपने सैनिकों को बुलाया। उसने टलाईम स्‍थान में उनकी हाजिरी ली। उनमें दो लाख पैदल सैनिक, और यहूदा प्रदेश के दस हजार सैनिक थे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों