ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




2 इतिहास 15:19 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

राजा आसा के राज्य के पैंतीसवें वर्ष तक फिर लड़ाई न हुई।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

आसा के शासन के पैंतीस वर्ष तक कोई युद्ध नहीं हुआ।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और राजा आसा के राज्य के पैंतीसवें वर्ष तक फिर लड़ाई न हुई।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

राजा आसा के राज्‍य के पैंतीसवें वर्ष तक फिर किसी से युद्ध नहीं हुआ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

राजा आसा के राज्य के पैंतीसवें वर्ष तक फिर लड़ाई न हुई।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

आसा के शासनकाल के पैंतीसवें साल तक कोई युद्ध नहीं हुआ.

अध्याय देखें



2 इतिहास 15:19
6 क्रॉस रेफरेंस  

नादाब के और सब काम जो उसने किए, वह क्या इस्राएल के राजाओं के इतिहास की पुस्तक में नहीं लिखे हैं?


यहूदा के राजा आसा के राज्य के तीसरे वर्ष में अहिय्याह का पुत्र बाशा, तिर्सा में समस्त इस्राएल पर राज्य करने लगा, और चौबीस वर्ष तक राज्य करता रहा।


उसने जो सोना-चाँदी, और पात्र उसके पिता ने अर्पण किए थे, और जो उसने आप अर्पण किए थे, उनको परमेश्वर के भवन में पहुँचा दिया।


आसा के राज्य के छत्तीसवें वर्ष में इस्राएल के राजा बाशा ने यहूदा पर चढ़ाई की और रामाह को इसलिए दृढ़ किया, कि यहूदा के राजा आसा के पास कोई आने-जाने न पाए।


देख, यहोवा की दृष्टि सारी पृथ्वी पर इसलिए फिरती रहती है कि जिनका मन उसकी ओर निष्कपट रहता है, उनकी सहायता में वह अपनी सामर्थ्य दिखाए। तूने यह काम मूर्खता से किया है, इसलिए अब से तू लड़ाइयों में फँसा रहेगा।”