Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 इतिहास 15:19 - सरल हिन्दी बाइबल

19 आसा के शासनकाल के पैंतीसवें साल तक कोई युद्ध नहीं हुआ.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

19 आसा के शासन के पैंतीस वर्ष तक कोई युद्ध नहीं हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

19 और राजा आसा के राज्य के पैंतीसवें वर्ष तक फिर लड़ाई न हुई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

19 राजा आसा के राज्‍य के पैंतीसवें वर्ष तक फिर किसी से युद्ध नहीं हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

19 राजा आसा के राज्य के पैंतीसवें वर्ष तक फिर लड़ाई न हुई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

19 राजा आसा के राज्य के पैंतीसवें वर्ष तक फिर लड़ाई न हुई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 इतिहास 15:19
6 क्रॉस रेफरेंस  

नादाब द्वारा किए गए बाकी काम और जो उसके काल घटी घटनाएं इस्राएल के राजाओं की इतिहास नामक पुस्तक में लिखा है.


यहूदिया के राजा आसा के शासन के तीसरे साल में, तिरज़ाह नगर में अहीयाह के पुत्र बाशा ने सारे इस्राएल पर शासन करना शुरू किया. उसने चौबीस साल शासन किया.


उसने परमेश्वर के भवन में वे सारी पवित्र वस्तुएं लाकर रख दीं, सोना, चांदी और बर्तन, जो उसके पिता और खुद उसके पास थी.


आसा के शासनकाल के छत्तीसवें साल में बाशा ने यहूदिया पर हमला कर दिया और रामाह नगर को बसाया, इसलिये कि इस्राएल का कोई भी व्यक्ति इस्राएल की सीमा से बाहर न जाने पाए और न कोई यहूदिया के राजा आसा के पास जा सके.


क्योंकि याहवेह की आंखें पूरी पृथ्वी पर हर जगह घूमती रहती हैं, कि वह उन्हें मजबूत कर सकें, जिनके मन उनके प्रति पूरी तरह से सच्चे है. इस स्थिति में आपने मूर्खता कर डाली है. इसलिये अब से आप निश्चित ही युद्धों में ही लगे रहेंगे.”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों