और दाऊद ने अपने जनों समेत जाकर गशूरियों, गिर्जियों, और अमालेकियों पर चढ़ाई की; ये जातियाँ तो प्राचीनकाल से उस देश में रहती थीं जो शूर के मार्ग में मिस्र देश तक है।
1 शमूएल 27:7 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 पलिश्तियों के देश में रहते-रहते दाऊद को एक वर्ष चार महीने बीत गए। पवित्र बाइबल दाऊद पलिश्तियों के साथ एक वर्ष और चार महीने रहा। Hindi Holy Bible पलिश्तियों के देश में रहते रहते दाऊद को एक वर्ष चार महीने बीत गए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) दाऊद पलिश्ती देश के देहात में एक साल और चार महीने तक रहा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) पलिश्तियों के देश में रहते रहते दाऊद को एक वर्ष चार महीने बीत गए। सरल हिन्दी बाइबल दावीद के फिलिस्तीनियों के देश में रहने की कुल अवधि एक साल चार महीने हुई. |
और दाऊद ने अपने जनों समेत जाकर गशूरियों, गिर्जियों, और अमालेकियों पर चढ़ाई की; ये जातियाँ तो प्राचीनकाल से उस देश में रहती थीं जो शूर के मार्ग में मिस्र देश तक है।
तब पलिश्ती हाकिमों ने पूछा, “इन इब्रियों का यहाँ क्या काम है?” आकीश ने पलिश्ती सरदारों से कहा, “क्या वह इस्राएल के राजा शाऊल का कर्मचारी दाऊद नहीं है, जो क्या जाने कितने दिनों से वरन् वर्षों से मेरे साथ रहता है, और जब से वह भाग आया, तब से आज तक मैंने उसमें कोई दोष नहीं पाया।”