1 शमूएल 27:7 - सरल हिन्दी बाइबल7 दावीद के फिलिस्तीनियों के देश में रहने की कुल अवधि एक साल चार महीने हुई. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल7 दाऊद पलिश्तियों के साथ एक वर्ष और चार महीने रहा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 पलिश्तियों के देश में रहते रहते दाऊद को एक वर्ष चार महीने बीत गए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 दाऊद पलिश्ती देश के देहात में एक साल और चार महीने तक रहा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 पलिश्तियों के देश में रहते रहते दाऊद को एक वर्ष चार महीने बीत गए। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20197 पलिश्तियों के देश में रहते-रहते दाऊद को एक वर्ष चार महीने बीत गए। अध्याय देखें |
फिलिस्तीनियों के सेनापतियों ने राजा से प्रश्न किया, “इन इब्रियों का यहां क्या काम?” राजा आकीश ने सेनापतियों को उत्तर दिया, “क्या तुम इस्राएल के राजा शाऊल के सेवक दावीद को नहीं जानते, जो मेरे साथ दीर्घ काल से—उस समय से है, जब से उसने शाऊल को छोड़ा है? तब से आज तक मैंने उसके कामों में कोई भी गलती नहीं देखी.”