तब शाऊल के कर्मचारियों ने दाऊद से ऐसी ही बातें कहीं। परन्तु दाऊद ने कहा, “मैं तो निर्धन और तुच्छ मनुष्य हूँ, फिर क्या तुम्हारी दृष्टि में राजा का दामाद होना छोटी बात है?”
1 शमूएल 18:24 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जब शाऊल के कर्मचारियों ने उसे बताया, कि दाऊद ने ऐसी-ऐसी बातें कहीं। पवित्र बाइबल शाऊल के अधिकारियों ने शाऊल को वह सब बताया जो दाऊद ने कहा था। Hindi Holy Bible जब शाऊल के कर्मचारियों ने उसे बताया, कि दाऊद ने ऐसी ऐसी बातें कहीं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अत: कर्मचारियों ने शाऊल को बताया, ‘दाऊद ये बातें कहता है।’ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जब शाऊल के कर्मचारियों ने उसे बताया कि दाऊद ने ऐसी ऐसी बातें कहीं। सरल हिन्दी बाइबल जब दावीद के ये विचार शाऊल तक पहुंचाए गए, |
तब शाऊल के कर्मचारियों ने दाऊद से ऐसी ही बातें कहीं। परन्तु दाऊद ने कहा, “मैं तो निर्धन और तुच्छ मनुष्य हूँ, फिर क्या तुम्हारी दृष्टि में राजा का दामाद होना छोटी बात है?”
तब शाऊल ने कहा, “तुम दाऊद से यह कहो, ‘राजा कन्या का मोल तो कुछ नहीं चाहता, केवल पलिश्तियों की एक सौ खलड़ियाँ चाहता है, कि वह अपने शत्रुओं से बदला ले।’” शाऊल की योजना यह थी, कि पलिश्तियों से दाऊद को मरवा डाले।