अंगरक्षकों के प्रधान ने सरायाह महायाजक और उसके नीचे के याजक सपन्याह और तीनों द्वारपालों को पकड़ लिया।
1 इतिहास 6:14 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अजर्याह से सरायाह, और सरायाह से यहोसादाक उत्पन्न हुआ। पवित्र बाइबल अजर्याह, सरायाह का पिता था। सरायाह, यहोसादाक का पिता था। Hindi Holy Bible अजर्याह से सरायाह, और सरायाह से यहोसादाक उत्पन्न हुआ। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अजर्याह से सरायाह, और सरायाह से यहोसादाक उत्पन्न हुआ। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अजर्याह से सरायाह, और सरायाह से यहोसादाक उत्पन्न हुआ; सरल हिन्दी बाइबल अज़रियाह सेराइयाह का, सेराइयाह यहोत्सादाक का, |
अंगरक्षकों के प्रधान ने सरायाह महायाजक और उसके नीचे के याजक सपन्याह और तीनों द्वारपालों को पकड़ लिया।
और जब यहोवा, यहूदा और यरूशलेम को नबूकदनेस्सर के द्वारा बन्दी बना करके ले गया, तब यहोसादाक भी बन्धुआ होकर गया।
इन बातों के बाद अर्थात् फारस के राजा अर्तक्षत्र के दिनों में, एज्रा बाबेल से यरूशलेम को गया। वह सरायाह का पुत्र था। सरायाह अजर्याह का पुत्र था, अजर्याह हिल्किय्याह का,
और सरायाह जो परमेश्वर के भवन का प्रधान और हिल्किय्याह का पुत्र था, यह मशुल्लाम का पुत्र, यह सादोक का पुत्र, यह मरायोत का पुत्र, यह अहीतूब का पुत्र था।
अंगरक्षकों के प्रधान ने सरायाह महायाजक और उसके नीचे के सपन्याह याजक, और तीनों डेवढ़ीदारों को पकड़ लिया;
उनके हाथ से सोना चाँदी ले, और मुकुट बनाकर उन्हें यहोसादाक के पुत्र यहोशू महायाजक के सिर पर रख;