ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 27:4 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

दूसरे महीने के दल का अधिकारी दोदै नामक एक अहोही था, और उसके दल का प्रधान मिक्लोत था, और उसके दल में चौबीस हजार थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

दोदै दूसरे महीने के लिये सेना समूह का अधीक्षक था। वह अहोही से था। दोदै के समूह में चौबीस हजार पुरुष थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और दूसरे महीने के दल का अधिकारी दोदै नाम एक अहोही था, और उसके दल का प्रधान मिक्लोत था, और उसके दल में चौबीस हजार थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

दूसरे माह के विभाग का अध्‍यक्ष एलआजर बेन-दोदई था। वह अहोह नगर का रहने वाला था। उसके विभाग में चौबीस हजार कर्मचारी थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

दूसरे महीने के दल का अधिकारी दोदै नामक एक अहोही था, और उसके दल का प्रधान मिक्लोत था, और उसके दल में चौबीस हज़ार थे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

अहोही दोदाई दूसरे महीने के लिए ठहराई गई टुकड़ी का अधिकारी था; मिकलोथ उनका प्रमुख अधिकारी था. इस टुकड़ी में 24,000 सैनिक थे.

अध्याय देखें



1 इतिहास 27:4
4 क्रॉस रेफरेंस  

उसके बाद अहोही दोदै का पुत्र एलीआजर था। वह उस समय दाऊद के संग के तीनों वीरों में से था, जबकि उन्होंने युद्ध के लिये एकत्रित हुए पलिश्तियों को ललकारा, और इस्राएली पुरुष चले गए थे।


उसके बाद अहोही दोदो का पुत्र एलीआजर जो तीनों महान वीरों में से एक था।


वह पेरेस के वंश का था और पहले महीने में सब सेनापतियों का अधिकारी था।


तीसरे महीने के लिये तीसरा सेनापति यहोयादा याजक का पुत्र बनायाह था और उसके दल में चौबीस हजार थे।