Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 27:3 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

3 वह पेरेस के वंश का था और पहले महीने में सब सेनापतियों का अधिकारी था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 याशोबाम पेरेस के वंशजों में से एक था। याशोबाम पहले महीने के लिये सभी सैनिक अधिकारियों का प्रमुख था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 वह पेरेस के वंश का था और पहिले महीने में सब सेनापतियों का अधिकारी था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 वह पेरेस के वंश का था। वह पहले महीने में मन्‍दिर के सभी नायकों का प्रधान था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 वह पेरेस के वंश का था और पहले महीने में सबसेनापतियों का अधिकारी था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 वह पेरेज़ का वंशज था. वह पहले महीने में सभी सैन्य अधिकारियों का प्रमुख था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 27:3
7 क्रॉस रेफरेंस  

जब उसने हाथ समेट लिया, तब उसका भाई उत्पन्न हो गया। तब उस दाई ने कहा, “तू क्यों बरबस निकल आया है?” इसलिए उसका नाम पेरेस रखा गया।


पहले महीने के लिये पहले दल का अधिकारी जब्दीएल का पुत्र याशोबाम नियुक्त हुआ; और उसके दल में चौबीस हजार थे।


दूसरे महीने के दल का अधिकारी दोदै नामक एक अहोही था, और उसके दल का प्रधान मिक्लोत था, और उसके दल में चौबीस हजार थे।


और सबसे पहले तो यहूदियों की छावनी के झण्डे का प्रस्थान हुआ, और वे दल बाँधकर चले; और उनका सेनापति अम्मीनादाब का पुत्र नहशोन था।


और यहूदा के जिन पुत्रों से उनके कुल निकले वे ये थे; अर्थात् शेला, जिससे शेलियों का कुल चला; और पेरेस जिससे पेरेसियों का कुल चला; और जेरह, जिससे जेरहियों का कुल चला।


इसलिए जो पुरुष पहले दिन अपनी भेंट ले गया वह यहूदा गोत्रवाले अम्मीनादाब का पुत्र नहशोन था;


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों