ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 15:23 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और बेरेक्याह और एल्काना सन्दूक के द्वारपाल थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

वेरेक्याह और एल्काना साक्षीपत्र के सन्दूक के रक्षकों में से दो थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और बेरेक्याह और एलकाना सन्दूक के द्वारपाल थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

बेरेकयाह और एलकानाह मंजूषा के प्रहरी होंगे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

वेरेक्याह और एलकाना सन्दूक के द्वारपाल थे;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

बेरेखियाह और एलकाना संदूक के लिए ठहराए गए द्वारपाल थे.

अध्याय देखें



1 इतिहास 15:23
8 क्रॉस रेफरेंस  

“हिल्किय्याह महायाजक के पास जाकर कह, कि जो चाँदी यहोवा के भवन में लाई गई है, और द्वारपालों ने प्रजा से इकट्ठी की है,


अंगरक्षकों के प्रधान ने सरायाह महायाजक और उसके नीचे के याजक सपन्याह और तीनों द्वारपालों को पकड़ लिया।


तब वे चले और नगर के चौकीदारों को बुलाकर बताया, “हम जो अराम की छावनी में गए, तो क्या देखा, कि वहाँ कोई नहीं है, और मनुष्य की कुछ आहट नहीं है, केवल बंधे हुए घोड़े और गदहे हैं, और डेरे जैसे के तैसे हैं।”


और राग उठाने का अधिकारी कनन्याह नामक लेवियों का प्रधान था, वह राग उठाने के विषय शिक्षा देता था, क्योंकि वह निपुण था।


और शबन्याह, योशापात, नतनेल, अमासै, जकर्याह, बनायाह और एलीएजेर नामक याजक परमेश्वर के सन्दूक के आगे-आगे तुरहियां बजाते हुए चले और ओबेदेदोम और यहिय्याह उसके द्वारपाल थे;


क्योंकि तेरे आँगनों में एक दिन और कहीं के हजार दिन से उत्तम है। दुष्टों के डेरों में वास करने से अपने परमेश्वर के भवन की डेवढ़ी पर खड़ा रहना ही मुझे अधिक भावता है।


और शमूएल भोर तक लेटा रहा; तब उसने यहोवा के भवन के किवाड़ों को खोला। और शमूएल एली को उस दर्शन की बातें बताने से डरा।