ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों

संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार


भजन संहिता 87 - नवीन हिंदी बाइबल नवीन हिंदी बाइबल
भजन संहिता 87

परमेश्‍वर का नगर सिय्योन
कोरहवंशियों का भजन। एक गीत।

1 सिय्योन की नींव पवित्र पर्वतों में है।

2 यहोवा याकूब के सारे निवासस्थानों से बढ़कर सिय्योन के फाटकों से प्रीति रखता है।

3 हे परमेश्‍वर के नगर, तेरे विषय में महिमा की बातें कही जाती हैं। सेला।

4 “जो मुझे जानते हैं मैं उनसे रहब और बेबीलोन की चर्चा करूँगा; देखो, पलिश्त, सूर और कूश : ‘यह वहाँ उत्पन्‍न‍ हुआ था’।”

5 परंतु सिय्योन के विषय में यह कहा जाएगा, “अमुक-अमुक व्यक्‍ति उसमें उत्पन्‍न‍ हुआ था।” और परमप्रधान स्वयं उसे स्थिर रखेगा।

6 यहोवा देश-देश के लोगों की गणना करते हुए लिखेगा : “यह वहाँ उत्पन्‍न‍ हुआ था।” सेला।

7 तब गायक और नर्तक दोनों कहेंगे, “हमारे सब सोते तुझी में हैं।”

HINDI STANDARD BIBLE©

Copyright © 2023 by Global Bible Initiative

Global Bible Initiative