Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 87:5 - नवीन हिंदी बाइबल

5 परंतु सिय्योन के विषय में यह कहा जाएगा, “अमुक-अमुक व्यक्‍ति उसमें उत्पन्‍न‍ हुआ था।” और परमप्रधान स्वयं उसे स्थिर रखेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

5 परमेश्वर हर एक जन को जो सिय्योन में पैदा हुए जानता है। इस नगर को परम परमेश्वर ने बनाया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

5 और सिय्योन के विषय में यह कहा जाएगा, कि अमुक अमुक मनुष्य उस में उत्पन्न हुआ था; और परमप्रधान आप ही उसको स्थिर रखेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

5 किन्‍तु सियोन के विषय में कहा जाएगा: ‘यह अथवा वह, उसमें उत्‍पन्न हुआ था।’ स्‍वयं सर्वोच्‍च प्रभु नगर को सुरक्षित रखेगा।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

5 और सिय्योन के विषय में यह कहा जाएगा, “अमुक अमुक मनुष्य उस में उत्पन्न हुआ था।” और परमप्रधान आप ही उसको स्थिर रखे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

5 ज़ियोन के विषय में यही घोषणा की जाएगी, “इसका भी जन्म ज़ियोन में हुआ और उसका भी, सर्वोच्च परमेश्वर ही ने ज़ियोन को बसाया है.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 87:5
14 क्रॉस रेफरेंस  

जैसा सुना था, वैसा ही हमने अपने परमेश्‍वर अर्थात् सेनाओं के यहोवा के नगर में होते देखा है; परमेश्‍वर उस नगर को सदा दृढ़ बनाए रखेगा। सेला।


हे परमेश्‍वर, हमने तेरे मंदिर के भीतर तेरी करुणा पर ध्यान किया है।


मैं भी तुझसे कहता हूँ कि तू पतरसहै, और इस चट्टान पर मैं अपनी कलीसिया बनाऊँगा, और अधोलोक के फाटक उस पर प्रबल नहीं होंगे।


अतः इन बातों के विषय में हम क्या कहें? यदि परमेश्‍वर हमारी ओर है तो हमारे विरुद्ध कौन हो सकता है?


इससे अधिक और क्या कहूँ? क्योंकि मेरे पास समय नहीं है कि मैं गिदोन, बाराक, शिमशोन, यिफतह, दाऊद, शमूएल और भविष्यवक्‍ताओं का वर्णन करूँ,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों