परमेश्वर दुष्टों को दंड देता हैसंगीत निर्देशक के लिए। अल तशहेत की राग पर आसाफ का भजन। एक गीत। 1 हे परमेश्वर, हम तेरा धन्यवाद करते हैं, हम तेरे नाम का धन्यवाद करते हैं; क्योंकि तेरा नाम हमारे निकट है। लोग तेरे आश्चर्यकर्मों का वर्णन करते हैं। 2 “जब निर्धारित समय आएगा, तो मैं खराई से न्याय करूँगा। 3 जब पृथ्वी अपने सब रहनेवालों समेत डगमगाने लगती है, तब मैं ही उसके स्तंभों को स्थिर करता हूँ। सेला। 4 मैंने घमंडियों से कहा, ‘घमंड मत करो,’ और दुष्टों से, ‘अपना सींग ऊँचा मत करो; 5 हाँ, अपना सींग ऊँचा मत करो, और न अकड़कर ढिठाई की बात बोलो।’ ” 6 उन्नति न तो पूर्व से न पश्चिम से, और न जंगल से आती है; 7 परंतु परमेश्वर ही न्यायी है; वही एक को नीचा करता है, और दूसरे को उठाता है। 8 यहोवा के हाथ में एक कटोरा है, जिसमें झागवाला दाखमधु है; उसमें मसाला मिला है, और वह उसमें से उँडेलता है। निश्चय पृथ्वी के सब दुष्ट लोग उसकी अंतिम बूँद तक पी जाएँगे। 9 परंतु मैं तो सदा उसका प्रचार करता रहूँगा, मैं याकूब के परमेश्वर का भजन गाऊँगा। 10 “मैं दुष्टों के सब सींगों को काट डालूँगा, परंतु धर्मी के सींग ऊँचे किए जाएँगे।” |