ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों

संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार


भजन संहिता 128 - नवीन हिंदी बाइबल नवीन हिंदी बाइबल
भजन संहिता 128

परमेश्‍वर का भय मानने की आशिष
यात्रा का गीत।

1 क्या ही धन्य है वह जो यहोवा का भय मानता है, और उसके मार्गों पर चलता है!

2 तू अपने हाथों के परिश्रम का फल खाएगा; तू प्रसन्‍न रहेगा और तेरा भला होगा।

3 तेरे घर के भीतर तेरी पत्‍नी फलवंत दाखलता के समान, और तेरे बच्‍चे तेरी मेज़ के चारों ओर जैतून के पौधों के समान होंगे।

4 देख, जो पुरुष यहोवा का भय मानता है, वह ऐसी ही आशिष पाएगा।

5 यहोवा तुझे सिय्योन से आशिष दे, और तू अपने जीवन भर यरूशलेम की सुख-समृद्धि देखता रहे।

6 तू अपने नाती-पोतों को भी देखे! इस्राएल को शांति मिले!

HINDI STANDARD BIBLE©

Copyright © 2023 by Global Bible Initiative

Global Bible Initiative