ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों

संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार


भजन संहिता 11 - नवीन हिंदी बाइबल नवीन हिंदी बाइबल
भजन संहिता 11

यहोवा की शरण लेना
संगीत निर्देशक के लिए। दाऊद का भजन।

1 मैंने यहोवा की शरण ली है। तुम मेरे प्राण से कैसे कह सकते हो, “पक्षी के समान अपने पहाड़ पर उड़ जा”?

2 क्योंकि देखो, दुष्‍ट अपने धनुष चढ़ाते और अपने तीर उसकी डोरी पर रखते हैं कि सीधे मनवालों पर अंधकार में तीर चलाएँ।

3 यदि नीवें नष्‍ट कर दी जाएँ तो धर्मी क्या कर सकता है?

4 यहोवा अपने पवित्र मंदिर में है; यहोवा का सिंहासन स्वर्ग में है। उसकी आँखें मनुष्य की संतान को देखती रहती हैं, और उसकी पलकें उन्हें जाँचती हैं।

5 यहोवा धर्मी को परखता है, परंतु उसका मन दुष्‍ट और उपद्रव से प्रीति रखनेवालों से घृणा करता है।

6 वह दुष्‍टों पर अंगारे बरसाएगा; आग और गंधक और प्रचंड लू उनके कटोरे का भाग होगी।

7 यहोवा तो धर्मी है, वह धार्मिकता से प्रीति रखता है; धर्मी जन उसका दर्शन पाएँगे।

HINDI STANDARD BIBLE©

Copyright © 2023 by Global Bible Initiative

Global Bible Initiative