ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 24:21 - नवीन हिंदी बाइबल

हे मेरे पुत्र, यहोवा और राजा दोनों का भय मानना; और विद्रोह करनेवालों के साथ न मिलना,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हे मेरे पुत्र, यहोवा का भय मान और विद्रोहियों के साथ कभी मत मिल।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हे मेरे पुत्र, यहोवा और राजा दोनों का भय मानना; और बलवा करने वालों के साथ न मिलना;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मेरे पुत्र, देश के राजा से डरना, तथा प्रभु का भय मानना; उनकी आज्ञाओं की उपेक्षा मत करना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हे मेरे पुत्र, यहोवा और राजा दोनों का भय मानना; और बलवा करनेवालों के साथ न मिलना;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मेरे पुत्र, याहवेह तथा राजा के प्रति श्रद्धा बनाए रखो, उनसे दूर रहो, जिनमें विद्रोही प्रवृत्ति है,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हे मेरे पुत्र, यहोवा और राजा दोनों का भय मानना; और उनके विरुद्ध बलवा करनेवालों के साथ न मिलना; (1 पत. 2:17)

अध्याय देखें



नीतिवचन 24:21
16 क्रॉस रेफरेंस  

जब इस्राएलियों ने मिस्रियों के विरुद्ध यहोवा के बड़े सामर्थ्य को देखा तो उन्होंने यहोवा का भय माना, और यहोवा पर तथा उसके दास मूसा पर विश्‍वास किया।


बुरा मनुष्य विद्रोह का ही यत्‍न करता है, इसलिए उसके विरुद्ध एक क्रूर दूत भेजा जाएगा।


पापियों के प्रति तेरे मन में ईर्ष्या न हो, परंतु तू सदा यहोवा के भय में बने रहना।


उन्होंने उससे कहा, “कैसर का।” तब उसने उनसे कहा,“इसलिए जो कैसर का है, वह कैसर को, और जो परमेश्‍वर का है, वह परमेश्‍वर को दो।”


लोगों को स्मरण दिला कि वे शासकों और अधिकारियों की अधीनता में रहें, और उनकी आज्ञा मानें, तथा हर भले कार्य के लिए तैयार रहें।