नीतिवचन 20:12 - नवीन हिंदी बाइबल सुननेवाले कान और देखनेवाली आँख, इन दोनों को यहोवा ही ने बनाया है। पवित्र बाइबल यहोवा ने कान बनाये हैं कि हम सुनें! यहोवा ने आँखें बनाई हैं कि हम देखें! यहोवा ने इन दोनों को इसलिये हमारे लिये बनाया। Hindi Holy Bible सुनने के लिये कान और देखने के लिये जो आंखें हैं, उन दोनों को यहोवा ने बनाया है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) कान जो सुनते हैं, आंखें जो देखती हैं, दोनों को प्रभु ने बनाया है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) सुनने के लिये कान और देखने के लिये जो आँखें हैं, उन दोनों को यहोवा ने बनाया है। सरल हिन्दी बाइबल वे कान, जो सुनने के लिए, तथा वे नेत्र, जो देखने के लिए निर्धारित किए गए हैं, याहवेह द्वारा निर्मित हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 सुनने के लिये कान और देखने के लिये जो आँखें हैं, उन दोनों को यहोवा ने बनाया है। |
यहोवा ने उससे कहा, “मनुष्य का मुँह किसने बनाया है? और मनुष्य को गूँगा, या बहरा, या देखनेवाला, या अंधा कौन बनाता है? क्या मैं यहोवा ही ऐसा नहीं करता?
जैसे सोने की बाली या शुद्ध सोने का जेवर अच्छा लगता है, वैसे ही माननेवाले के कान में बुद्धिमान की डाँट होती है।
कि तू उनकी आँखें खोले, ताकि वे अंधकार से ज्योति की ओर और शैतान के अधिकार से परमेश्वर की ओर फिरें,तथा पापों की क्षमा और उन लोगों के साथ उत्तराधिकार प्राप्त करें जो मुझ पर विश्वास करने के द्वारा पवित्र किए गए हैं।’
यदि सारी देह आँख ही होती, तो सुनना कहाँ होता? यदि सारी देह कान ही होती, तो सूँघना कहाँ होता?