निर्गमन 40:16 - नवीन हिंदी बाइबल इस प्रकार यहोवा ने मूसा को जो-जो आज्ञा दी थी, उसी के अनुसार उसने किया। पवित्र बाइबल मूसा ने यहोवा की आज्ञा मानी। उसने वह सब किया जिसका यहोवा ने आदेश दिया था। Hindi Holy Bible और मूसा ने जो जो आज्ञा यहोवा ने उसको दी थी उसी के अनुसार किया॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मूसा ने ऐसा ही किया। जो आज्ञा प्रभु ने उनको दी थी, उसी के अनुसार उन्होंने सब कार्य किया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इस प्रकार मूसा ने, जो जो आज्ञा यहोवा ने उसको दी थी उसी के अनुसार किया। सरल हिन्दी बाइबल मोशेह ने सब काम वैसे ही किया, जैसा याहवेह ने उनको आज्ञा दी थी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और मूसा ने जो-जो आज्ञा यहोवा ने उसको दी थी उसी के अनुसार किया। |
और जैसे तूने उनके पिता का अभिषेक किया था वैसे ही उनका भी अभिषेक करना कि वे मेरे लिए याजक का कार्य करें। उनका अभिषेक उनकी पीढ़ी-पीढ़ी के लिए उन्हें सदा का याजकपद प्रदान करेगा।”
तब मूसा और हारून ने वैसा ही किया; यहोवा ने उन्हें जैसी आज्ञा दी थी, उन्होंने वैसा ही किया।
फिर मूसा ने हारून के पुत्रों को पास बुलाकर उन्हें अंगरखे पहनाए, कमरबंद बाँधे, और उनके सिर पर टोपियाँ रखीं, जिस प्रकार यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी।
फिर मूसा ने उसकी अँतड़ियाँ और पैर जल से धोए, और पूरे मेढे़ को वेदी पर जलाया। यह सुखदायक सुगंध देने के लिए होमबलि अर्थात् यहोवा के लिए अग्नि में अर्पित बलि हुई, जिस प्रकार यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी।
तब उसने उसके सिर पर पगड़ी रखी, और पगड़ी के सामने सोने की पट्टिका को, अर्थात् पवित्र मुकुट को लगाया, जिस प्रकार यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी।
और उन्हें उन सब बातों का पालन करना सिखाओ, जिनकी आज्ञा मैंने तुम्हें दी है; और देखो, मैं जगत के अंत तक सदा तुम्हारे साथ हूँ।”
वह अपने नियुक्त करनेवाले के प्रति विश्वासयोग्य रहा, जैसा मूसा भी परमेश्वर के सारे घराने में रहा।
परमेश्वर के सारे घराने में मूसा एक सेवक के समान विश्वासयोग्य रहा कि उन बातों का साक्षी हो जिनका वर्णन बाद में होने वाला था।