Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 कुरिन्थियों 4:2 - नवीन हिंदी बाइबल

2 अब यहाँ प्रबंधकों से अपेक्षा की जाती है कि वे विश्‍वासयोग्य पाए जाएँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

2 और फिर जिन्हें ये रहस्य सौंपे हैं, उन पर यह दायित्व भी है कि वे विश्वास योग्य हों।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

2 फिर यहां भण्डारी में यह बात देखी जाती है, कि विश्वास योग्य निकले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

2 अब प्रबन्‍धकर्त्ता से यह आशा की जाती है कि वह विश्‍वासपात्र हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

2 फिर यहाँ भण्डारी में यह बात देखी जाती है कि वह विश्‍वासयोग्य हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

2 भंडारी को विश्वासयोग्य होना ज़रूरी है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 कुरिन्थियों 4:2
17 क्रॉस रेफरेंस  

दुष्‍ट संदेशवाहक संकट में पड़ता है, परंतु विश्‍वासयोग्य दूत कुशल-क्षेम लाता है।


उसके स्वामी ने उससे कहा, ‘शाबाश, भले और विश्‍वासयोग्य दास! तू थोड़े में विश्‍वासयोग्य रहा; मैं तुझे बहुत वस्तुओं पर अधिकारी ठहराऊँगा। अपने स्वामी के आनंद में सहभागी हो।’


उसके स्वामी ने उससे कहा, ‘शाबाश, भले और विश्‍वासयोग्य दास! तू थोड़े में विश्‍वासयोग्य रहा; मैं तुझे बहुत वस्तुओं पर अधिकारी ठहराऊँगा। अपने स्वामी के आनंद में सहभागी हो।’


प्रभु ने कहा :“ऐसा विश्‍वासयोग्य और बुद्धिमान प्रबंधक कौन है, जिसे उसका स्वामी अपने नौकरों के ऊपर नियुक्‍त करे कि उन्हें उचित समय पर भोजन सामग्री दे?


मनुष्य हमें मसीह के सेवक और परमेश्‍वर के भेदों के प्रबंधक समझे।


इसी कारण मैंने तीमुथियुस को तुम्हारे पास भेजा है जो प्रभु में मेरा प्रिय और विश्‍वासयोग्य पुत्र है। वह तुम्हें मसीह यीशु में मेरे आचरण का स्मरण कराएगा, जैसे कि मैं हर स्थान पर प्रत्येक कलीसिया में सिखाता हूँ।


मेरे लिए यह बहुत छोटी बात है कि मैं तुम्हारे या मानवीय न्यायालय द्वारा परखा जाऊँ। सच तो यह है कि मैं अपने आपको नहीं परखता,


अब कुँवारियों के विषय में मेरे पास प्रभु से कोई आज्ञा नहीं है, परंतु प्रभु की दया से विश्‍वासयोग्य होने के कारण मैं अपनी सलाह देता हूँ।


क्योंकि हम उन बहुतों के समान नहीं जो परमेश्‍वर के वचन में मिलावट करते हैं, बल्कि हम सच्‍चाई के साथ और परमेश्‍वर के भेजे हुओं के रूप में परमेश्‍वर को उपस्थित जानकर मसीह में बोलते हैं।


हमने लज्‍जा के गुप्‍त कार्यों को त्याग दिया; और हम न तो चतुराई से चलते हैं और न ही परमेश्‍वर के वचन में मिलावट करते हैं, बल्कि सत्य को प्रकट करने के द्वारा हम परमेश्‍वर के सामने प्रत्येक मनुष्य के विवेक में अपने आपको योग्य प्रस्तुत करते हैं।


तुमने यह हमारे प्रिय संगी दास इपफ्रास से सीखा जो तुम्हारे लिए मसीह का विश्‍वासयोग्य सेवक है।


अरखिप्पुस से कहना, “ध्यान दे कि जो सेवा तुझे प्रभु में सौंपी गई है, उसे तू पूरा करे।”


प्रभु में प्रिय भाई और विश्‍वासयोग्य सेवक तथा संगी दास तुखिकुस तुम्हें मेरे विषय में सब बता देगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों