तब लेवियों ने मूसा की इस आज्ञा के अनुसार किया; और उस दिन सब लोगों में से लगभग तीन हज़ार लोग मारे गए।
निर्गमन 32:29 - नवीन हिंदी बाइबल फिर मूसा ने लेवियों से कहा, “आज तुम स्वयं को यहोवा के लिए समर्पित करो, ताकि यहोवा तुम्हें आज आशिष दे, क्योंकि तुममें से प्रत्येक पुरुष ने अपने पुत्र और भाई का विरोध किया है।” पवित्र बाइबल तब मूसा ने कहा, “यहोवा ने आज तुम को ऐसे लोगों के रूप में चुना है जो अपने पुत्रों और भाईयों को आशीर्वाद देंगे।” Hindi Holy Bible फिर मूसा ने कहा, आज के दिन यहोवा के लिये अपना याजकपद का संस्कार करो, वरन अपने अपने बेटों और भाइयों के भी विरुद्ध हो कर ऐसा करो जिस से वह आज तुम को आशीष दे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मूसा ने कहा, ‘आज तुम में से प्रत्येक व्यक्ति ने अपने पुत्र, अपने भाई का उत्सर्ग कर प्रभु की सेवा के लिए पुरोहित पद पर स्वयं को अभिषिक्त किया है। अतएव वह आज तुमको आशिष देगा।’ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर मूसा ने कहा, “आज के दिन यहोवा के लिये अपना याजकपद का संस्कार करो, वरन् अपने अपने बेटों और भाइयों के भी विरुद्ध होकर ऐसा करो जिस से वह आज तुम को आशीष दे।” सरल हिन्दी बाइबल फिर मोशेह ने कहा, “आज तुम्हें याहवेह के लिए अलग किया गया है, क्योंकि हर एक ने अपने पुत्र तथा अपने भाई का विरोध किया और इसलिये याहवेह ने तुमको आशीष दी है.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर मूसा ने कहा, “आज के दिन यहोवा के लिये अपना याजकपद का संस्कार करो, वरन् अपने-अपने बेटों और भाइयों के भी विरुद्ध होकर ऐसा करो जिससे वह आज तुम को आशीष दे।” |
तब लेवियों ने मूसा की इस आज्ञा के अनुसार किया; और उस दिन सब लोगों में से लगभग तीन हज़ार लोग मारे गए।
अगले दिन मूसा ने लोगों से कहा, “तुम लोगों ने घोर पाप किया है। अब मैं यहोवा के पास ऊपर चढ़ रहा हूँ, संभव है कि मैं तुम्हारे पाप का प्रायश्चित्त कर सकूँ।”
“जो अपने पिता या माता को मुझसे अधिक प्रिय जानता है, वह मेरे योग्य नहीं; और जो अपने बेटे या बेटी को मुझसे अधिक प्रिय जानता है, वह मेरे योग्य नहीं;