5 रब ने मूसा से कहा,
5 یَاہوِہ نے مَوشہ سے فرمایا،
5 اور خُداوند نے مُوسیٰؔ سے کہا کہ
5 رب نے موسیٰ سے کہا،
शमादान पाए से लेकर ऊपर की कलियों तक सोने के एक घड़े हुए टुकड़े का बना हुआ था। मूसा ने उसे उस नमूने के ऐन मुताबिक़ बनवाया जो रब ने उसे दिखाया था।
“लावियों को दीगर इसराईलियों से अलग करके पाक-साफ़ करना।
उन दिनों में रब ने लावी के क़बीले को अलग करके उसे रब के अहद के संदूक़ को उठाकर ले जाने, रब के हुज़ूर ख़िदमत करने और उसके नाम से बरकत देने की ज़िम्मादारी दी। आज तक यह उनकी ज़िम्मादारी रही है।
दूसरे लावियों को अल्लाह की सुकूनतगाह में बाक़ीमाँदा ज़िम्मादारियाँ दी गई थीं।