گلتیوں 4:26 - किताबे-मुक़द्दस26 लेकिन आसमानी यरूशलम आज़ाद है और वही हमारी माँ है। باب دیکھیںاُردو ہم عصر ترجُمہ26 مگر آسمانی یروشلیمؔ آزاد ہے اَور وُہی ہماری ماں ہے۔ باب دیکھیںکِتابِ مُقادّس26 مگر عالَمِ بالا کی یروشلِیم آزاد ہے اور وُہی ہماری ماں ہے۔ باب دیکھیںہولی بائبل کا اردو جیو ورژن26 لیکن آسمانی یروشلم آزاد ہے اور وہی ہماری ماں ہے۔ باب دیکھیں |
रब फ़रमाता है, “आओ, मुझे वह तलाक़नामा दिखाओ जो मैंने देकर तुम्हारी माँ को छोड़ दिया था। वह कहाँ है? या मुझे वह क़र्ज़ख़ाह दिखाओ जिसके हवाले मैंने तुम्हें अपना क़र्ज़ उतारने के लिए किया। वह कहाँ है? देखो, तुम्हें अपने ही गुनाहों के सबब से फ़रोख़्त किया गया, तुम्हारे अपने ही गुनाहों के सबब से तुम्हारी माँ को फ़ारिग़ कर दिया गया।